उत्तरकाशी आपदा पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ भी ग्राउंड जीरो पर।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी | पुलिस-ITBP की मुस्तैदी से तेज़ी पकड़ा रेस्क्यू अभियान, 204 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे

उत्तरकाशी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य तेज़ी से जारी है। राज्य पुलिस भी आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद में जुटी हुई है। राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी दीपम सेठ स्वयं ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।

आज सुबह से ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक आईटीबीपी मातली में 128 लोगों को और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 76 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया। यहां से सभी को सकुशल उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया जा रहा है।

प्रशासन ने साफ किया है कि राहत और बचाव कार्य तब तक जारी रहेंगे जब तक सभी प्रभावित लोग सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंच जाते।

Uttarkashi #RescueOperation #UttarakhandDisaster