उत्तराखंड में एक आकर्षक नई फिल्म नीति बनाई जा रही है। इस फिल्म नीति को जल्द प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्म सेक्टर में जाने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करेगी। मान्यता प्राप्त एक्टिंग स्कूल में जाने पर उन्हें एससी/एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के आधार पर छात्रवृति देंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में शूटिंग करने और प्रदेश के स्थानों के नाम का जिक्र करने पर भी सरकार ने प्रोत्साहन राशि तय की है। सरकार ने नई फिल्म नीति के तहत किसी फिल्म, धारावाहिक और वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखण्ड में होती है और कहानी में प्रदेश के स्थानों का जिक्र है तो राज्य सरकार की तरफ से निर्देशक को अतिरिक्त छूट दी जाएगी। पहले उत्तराखंड में शूटिंग होने के बावजूद यहां के स्थान के नाम की जगह पर अन्य जगहों के नाम का जिक्र किया जाता था। इससे उत्तराखंड की ब्रांडिंग नहीं होती थी। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड एक शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। बड़ी संख्या में फिल्म, धारावाहिक और वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है।