(वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in ई-मेल[email protected])
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एल०टी०) हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू विषय की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18.08.2024 को आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति-परीक्षा (गोपन)/413/2024-25 दिनांक 10.01.2025 के द्वारा विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) दिनांक 13.01.2025 से 29.01.2025 तक आयोग कार्यालय में किया गया।
- विषयवार अभिलेखों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) की तिथि को चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा मण्डल एवं शाखावार दी गई वरीयता के आधार पर सहायक अध्यापक (एल०टी०) 60 प्रतिशत (सीधी भर्ती) (सामान्य एवं महिला शाख) एवं 10 प्रतिशत (विभागीय) (सामान्य एवं महिला शाखा) के अन्तर्गत सन्निरीक्षा (Scrutiny) के उपरान्त श्रेष्ठताक्रम में विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु विषयवार अर्ह अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु प्रकाशित की जा रही है।
- यह औपबंधिक श्रेष्ठता सूची मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दायर विशेष अपील संख्या-363/2024 एवं विशेष अपील संख्या 381/2024 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाम रणजीत सिंह कार्की एवं अन्य में मा० उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्णय दिनांक 08.01.2025 के अनुपालन में निर्गत की जा रही है।