उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड STF एवं साइबर क्राईम की टीम ने  दिल्ली एन0सी0आर0  में धरपकड़ करते हुए Fxmart.com की फर्जी साइट तैयार कर आँनलाईन निवेश करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना विदेशी मूल के नाईजीरियन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

 FOREXTIME.COM  की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से 60,00,000/- रुपये धनराशि आँनलाईन ट्रेडिग मे लगाना व उक्त धनराशि को Bitcoin मे लगाकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी कर धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर एटीएम के माध्यम से आहरित करने सम्बन्धी शिकायत के आधार  पर  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा दर्ज हुआ था

  Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee Street Behin City Edostate Nigeria को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया  ।

 यह भी प्रकाश मे आया कि अभियुक्त बिना वीजा व पासपोर्ट के दिल्ली के विभिन्न स्थानो पर छुपकर रह रहा था जिस पर अभियुक्त के विरुद्व 14 विदेशी अधिनियम के अधीन भी कार्यवाही की जा रही है , जिसकी सूचना नाईजीरियना दूतावास को दी जा रही है ।