देहरादून गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित cyber safe पोर्टल और NCRP पोर्टल के अंतर्गत TIPLINE इन्फॉर्मेशन में स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम के प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस देश में चौथा स्थान पाने में सफल रही है
ये है योजना
बढ़ते साईबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से *Cybersafe पोर्टल गृह मंत्रालय भारत सरकार* की एक पहल है । उक्त पोर्टल को भविष्य में साईबर क्राईम की रिपोर्ट करने हेतु भी प्रयोग किया जाना प्रस्तावित है । उक्त पोर्टल पर पुलिस (LAW ENFORCEMENT AGENCIES) द्वारा बैंकिंग धोखाधड़ी से सम्बन्धित मोबाईल नम्बर, बैंक एकाउन्ट नम्बर, वॉलेट आदि सूचनायें Cybersafe पोर्टल दर्ज की जाती है । राज्य के समस्त थानो, साईबर सैल हेतु Cybersafe पोर्टल आईडी साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा बनायी जा चुकी है, जिनके द्वारा भी धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, एकाउन्ट नम्बरो को उक्त पोर्टल पर दर्ज किये जा रहे है। वर्तमान तक उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा उक्त पोर्टल पर 3400 शिकायते दर्ज की जा चुकी है, जिसमे से 2600 शिकायते साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारादर्ज की गयी है । शिकायते दर्ज करने में स्पेशल टास्क फ़ोर्स के अन्तर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अथक प्रयासो से उत्तराखण्ड पुलिस सम्पूर्ण भारत में चौथे स्थान पर ह देश के बड़े राज्यो व अन्य छोटे राज्यो के बीच उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य का चौथा स्थान प्राप्त करने में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है।