देहरादून पुलिस महकमे में भर्ती होने का सपना देख रहे व तैयारी में जुटे युवाओं के लिये बडी खबर है। राज्य पुलिस महकमें ने फरवरी माह से नई भर्ती की तैयारियों को अभी से पूरा करना शुरु कर दिया है। डीजी कानून व्यवस्था व राज्य के अगले डीजीपी अशोक कुमार का एक्शन दिखना शुरु हो गया है। डीजी अशोक कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय के अनुभागों एवं कार्यालयों की एक बैठक अहम बैठक लेते हुये नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, एवं पीएसी में लम्बित चल रहे उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी सहित समस्त विभागीय प्रमोशनों को जनवरी माह तक पूरा करने हेतु कार्मिक अनुभाग को निर्देश दे दिये है। ताकि प्रमोशन के बाद रिक्तियाँ तैयार हो और फऱवरी माह से भर्ती संबंधी प्रक्रिया शुरु की जा सके।
राज्य पुलिस में भर्तीयो में ही रही देर के पीछे प्रमोशन संबंधी काम में हुई देरी कानूनी अडचनों का भी अहम रोल रहा है। राज्य में कोविड काल से पहले ही कुंभ के मद्देनजर भी नई भर्ती होनी प्रस्तावित थी जिसकी मंजूरी गृह व सरकार से पूर्व में ही हो चुकी है। आज हुई बैठक में सारा फोकस नई भर्तियों को लेकर था। अनुभागों को जो निर्देश दिये गये है उसमें शीध्रता से लंबित प्रमोशन संबंधी पत्रावलियों को पूर्ण करना शामिल है।