उत्तराखंड प्रशासनिक फेरबदल: 12 अफसरों के तबादले, अहम विभागों में नए जिम्मेदार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड प्रशासनिक फेरबदल: 12 अफसरों के तबादले, अहम विभागों में नए जिम्मेदार

देहरादून, 3 अगस्त 2025: उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को 12 अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियों के आदेश जारी किए। इस फेरबदल में वरिष्ठ IAS, PCS अधिकारियों से लेकर सचिवालय सेवा के अफसरों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है।

इन प्रमुख नियुक्तियों में शामिल हैं:

अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून बनाया गया है।

रंजना राजगुरु को अपर सचिव बाल विकास के पद से हटाया गया है।

अनुराधा पाल को अपर सचिव, आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. राणा को निदेशक, आईसीडीएस और निदेशक, महिला कल्याण बनाया गया है।

नरेंद्र भंडारी को कुल सचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला नियुक्त किया गया है।

लक्ष्मण सिंह, सचिवालय सेवा के अधिकारी, को अपर सचिव, बाल विकास और महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग बनाया गया है।

संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग नियुक्त किया गया है।

लाल सिंह नगरकोटी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक गति और जवाबदेही को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ और विभागों में भी बदलाव संभव हैं।