उर्मिला सनावर पहुंची देहरादून कल से शुरू होगी पूछताछ

ख़बर शेयर करें

देहरादून |
अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपने बयानों को लेकर राज्य में सियासी और प्रशासनिक हलचल मचाने वाली फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर आखिरकार देहरादून पहुंच गई हैं। बयान देने के बाद जांच से बचने और फरार रहने के आरोपों के बीच उनकी वापसी को मामले में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) कल से औपचारिक जांच शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि उर्मिला सनावर दिल्ली से देहरादून दर्शन भारती के आश्वासन पर पहुंची हैं। हालांकि, एसआईटी से जुड़े सूत्रों ने फिलहाल यह स्पष्ट किया है कि आज न तो पूछताछ होगी और न ही कोई बयान दर्ज किया जाएगा।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार का रुख पूरी तरह स्पष्ट कर दिया। सीएम धामी ने दो टूक कहा कि “अपराधी कोई भी हो, कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जांच में किसी तरह की ढिलाई या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उर्मिला सनावर की देहरादून वापसी और एसआईटी की संभावित जांच शुरू होने के साथ ही एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और अभिनेत्री से कब व किस स्तर पर पूछताछ होती है।