
देहरादून से बड़ी खबर: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के खिलाफ दुष्प्रचार पर मचा बवाल, पत्रकार समुदाय आया समर्थन में
देहरादून।
राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही फेक पोस्ट और भ्रामक टिप्पणियों को लेकर मामला गरमा गया है। बताया जा रहा है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

सूत्रों के अनुसार, जिन फेसबुक आईडी से तिवारी के खिलाफ टिप्पणियां या पोस्ट की गई हैं, उनकी कोई स्पष्ट हिस्ट्री या विश्वसनीयता नहीं है, जिससे यह संकेत मिलता है कि ये फर्जी आईडी बनाई गई हैं।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद उत्तराखंड के पत्रकार समुदाय ने बंशीधर तिवारी के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है।
पत्रकारों ने समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया के जरिये फर्जी पोस्ट व दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकारों का कहना है कि किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और उसे बदनाम करने की मंशा से इस तरह की हरकतें बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह मीडिया की स्वतंत्रता और सत्यनिष्ठा के खिलाफ है।

फिलहाल, देहरादून पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और साइबर सेल को पूरे मामले की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।
अब यह देखना होगा कि इन फर्जी आईडी के पीछे कौन हैं और इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।