देहरादून: एक लाख करोड़ रुपये निवेश सम्मेलन में अमित शाह का बड़ा बयान – “उत्तराखंड के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं”
देहरादून, जुलाई 2025:
देहरादून के रिस्पना स्टेडियम में आयोजित हुए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश सम्मेलन में देश के पांच बार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस बड़े आयोजन में उत्तराखंड सरकार की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री धामी की योजनाओं की जमकर सराहना हुई।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिना लाग-लपेट के कहा कि “मैदानी राज्यों की तुलना में पहाड़ों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जैसा ही है। लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने यह करके दिखाया है।” उन्होंने आगे कहा कि आज का उत्तराखंड पूरी तरह से बदल चुका है और यह राज्य देश का तेज़ी से उभरता हुआ विकास मॉडल बन चुका है।
अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड देश की सुरक्षा, संस्कृति और संसाधनों का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।”
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर राज्य की नई औद्योगिक नीतियों, बुनियादी ढांचे में हो रहे सुधार और निवेशकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल निवेश लाना नहीं बल्कि युवाओं को रोज़गार देना और पहाड़ों में विकास को गति देना है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त टीम ने कई महीनों तक तैयारी की। निवेश सम्मेलन में देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति निर्माताओं ने भाग लिया। यह आयोजन उत्तराखंड के आर्थिक भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।