देशभर में Best Policing Performance देने के ममालें में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने एक बार फिर भारत के टॉप 3 पुलिस स्टेशन में अपनी जगह बनाई है. नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उतराखण्ड के जनपद चम्पावत के बनबसा थाने ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस स्टेशनों में जगह बना प्रदेश को गौरवान्वित किया है.ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 जनवरी( 2023) शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में शुरू हुए DGsP/IGsP सम्मेलन- 2022 कार्यक्रम के दौरान चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन पुलिस स्टेशन के रूप में सम्मानित किया. थानाध्यक्ष बनबसा सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिहं को केंद्रीय गृह मंत्री से प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया..
165 मापदंडों पर होती है टॉप पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग
पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग गृह मंत्रालय द्वारा एक वार्षिक अभ्यास है। देश के टॉप थानों की श्रेणी में स्थान पाने के लिए कुछ मानक तय किए जाते हैं। पुलिस स्टेशनों को 165 विभिन्न मापदंडों जैसे अपराध नियंत्रण, अपराध दर, जांच व मामलों के निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा के वितरण के आधार पर आंका जाता है। कुल बिंदुओं में से लगभग 20 प्रतिशत नागरिकों से पुलिस स्टेशन के बारे में मिले फीडबैक पर भी आधारित हैं.
मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर कर पुलिस परिवार को दी शुभकामनाएं
देशभर के टॉप 3 पुलिस स्टेशन बनवासा पुलिस थाने के चुने जाने पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस गौरव के लिए समस्त पुलिस परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है