हरित पखवाड़े के तहत नगर निगम ने किया वृहद वृक्षारोपण, 2000 से अधिक पौधे लगाए गए

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 23 जुलाई 2025
हरित पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा आज कूड़ा संग्रहण केंद्र, धोरण एवं कैनाल रोड क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त नमामि बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इन समूहों की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज के अभियान में टर्मिनेलिया, कचनार सहित विभिन्न प्रजातियों के 2000 से अधिक पौधे रोपे गए।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि हरित पखवाड़े के तहत 31 जुलाई तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता अभियान, और जन सहभागिता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां शामिल रहेंगी।

इस पहल का उद्देश्य शहर को हरित और स्वच्छ बनाना है, साथ ही नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। नगर निगम की यह पहल नागरिकों और स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से सफल होती दिख रही है।