प्रदेश में बेरोकटोक इंट्री फिलहाल नही

ख़बर शेयर करें

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सोच विचाकर करेंगें निर्णय

देहरादून केंद्रीय गृह सचिव के लिखे गये पत्र मामले में सरकार फिलहाल कोई जल्दबादी नही करना चाहती है। राज्यों को लिखे गये पत्र में प्रवेश में किसी भी प्रकार के पंजीकरण अथवा पास की आवश्यकता अब नही होनी की बात कही गई थी। मामले में राज्य सरकार अध्ययन कर निर्णय लेगी। माना ये जा रहा था कि आज गाइडलाइन आ सकती है। ह्लांकि पत्रकारों से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कहा है कि मामले में निर्णय सोच विचाकर ही लिया जायेगा।

सचिवालय में पत्रकारों को जानकारी देते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय़ भल्ला का पत्र जारी होने के साथ ही तेजी से वायरल हुआ। पत्र में कहा गया था कि राज्यों के स्तर से आने जाने पर रोकटोक जिसमें पंजीकरण अथवा पास जैसी व्यवस्था को अब समाप्त किया जा चुका है। राज्यों के स्तर पर इसे लागू किया जाए शासन में शनिवार रविवार दो दिनों के मंथन के बाद आज उम्मीद की जा रही थी की नई गाइड लाइन जारी होगी। राज्य में फिलहाल दूसरे राज्यों से प्रतिदिन 2 हजार लोग आ सकते है। आपात स्थिति में आने वाले सिर्फ 50 लोगो को ही इंट्री मिलेगी जिनके पास विशेष पास होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य की परिस्थतियों के हिसाब से ही निर्णय लिया जायेगा।