Ukssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ नही करेगी मीडिया से बात

ख़बर शेयर करें

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले व अन्य भर्ती घोटाला में एसटीएफ की ताबड़तोड़ से शासन के उच्च अधिकारियों की नींद उड़ गई है. यही कारण है कि उत्तराखंड एसटीएफ की किसी भी कार्रवाई की सूचनाओं के आदान-प्रदान में मीडिया को प्रतिबंध कर दिया गया है. यानी एसटीएफ मुख्यालय से मीडिया को किसी भी तरह की कार्रवाई संबंधित जानकारी और अधिकारिक बयान देने के लिए शासन स्तर से प्रतिबंध लगाने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह समय से पहले एसटीएफ की गोपनीय सूचनाओं के लीक होने का हवाला दिया जा रहा है.

UKSSSC पेपर लीक सहित अन्य भर्ती घोटालों में उत्तराखंड एसटीएफ लगभग तीन दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, वन दारोगा भर्ती घोटाले में 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी है, लेकिन कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एसटीएफ द्वारा जानकारी छिपाए जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं. ये तब है जब सरकार एसटीएफ के सराहनीय कार्य की तारीफ खुले मंचों से कर रही है.