ukssc पेपर लीक मामले में अब गलत तरीके से नौकरी पाने वाले रडार पर

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुए घपले के मामले में अब घपला कर नौकरी पा चुके हैं वह अफसर बन चुके अभ्यर्थी इसकी जद में आने वाले हैं पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पैसे लेकर पेपर लीक कराने या मदद करने वालों को अरिष्ट किया जा रहा है अब इस कार्रवाई का अगला कदम ऐसे व्यक्ति हैं जो पैसे देकर अफसर बन गए साथ ही इसकी जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भी जांच एजेंसी भेजेगी आपको बताते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर 2 दिन के भीतर ही उत्तराखंड स्टेशने इस घोटाले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी