
ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत उद्यम सिंह नगर जिले में सघन अभियान, सैकड़ों लोगों की काउंसलिंग, दर्जनों के चालान
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की काउंसलिंग की गई, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किए गए।

थानावार कार्रवाई में कोतवाली जसपुर में 20, कुंडा में 10 और काशीपुर में 28 लोगों की काउंसलिंग की गई, जबकि काशीपुर में ही 8 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए। आईटीआई कोतवाली क्षेत्र में 25 लोगों की काउंसलिंग और 15 के चालान हुए। बाजपुर में 35 लोगों की काउंसलिंग के साथ 12 चालान किए गए।
केलाखेड़ा में 20, गदरपुर में 15 लोगों की काउंसलिंग हुई, गदरपुर में 8 के चालान भी किए गए। थाना दिनेशपुर में 28 लोगों की काउंसलिंग और 18 चालान, जबकि पंतनगर में 20 लोगों की काउंसलिंग और 8 चालान किए गए।

ट्रांजिट कैंप कोतवाली में 35 लोगों की काउंसलिंग और 20 के चालान, रुद्रपुर में 10 लोगों की काउंसलिंग दर्ज की गई।
इसी क्रम में किच्छा में 18 लोगों की काउंसलिंग व 12 चालान, पुलभट्टा में 15 की काउंसलिंग व 4 चालान, सितारगंज में 25 लोगों की काउंसलिंग व 10 चालान तथा नानकमत्ता में 15 की काउंसलिंग व 4 चालान किए गए। खटीमा में 35 लोगों की काउंसलिंग की गई, जबकि थाना झनकईया क्षेत्र में 2 लोगों की काउंसलिंग हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन ‘लगाम’ का उद्देश्य लोगों को कानून का पालन करने के प्रति जागरूक करना है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


