एंकर..रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार के ईनामी को पजांब से गिरफ्तार किया है, जिसपर उत्तराखण्ड में एक व उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी थाने चौकियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। जिसको अमल में लाते हुए एसओजी, एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गदरपुर में वांछित फरार अभियुक्त करनवीर संधु निवासी लखीमपुर की सुरागसी पतारसी करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। जिसपर कार्यवाही करते हुए टीम ने अभियुक्त को हरियाणा, तरन तारण पंजाब से गिरफ्तार किया। बता दें अभियुक्त करनवीर संधू पूर्व में गदरपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है, जिसपर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में भी करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने टीम को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई भी दी है। एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, एसआई विकास चौधरी, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या, कांस्टेबल राजेन्द्र कश्यप, कांस्टेबल खीम सिंह, कांस्टेबल नीरज भोज, कांस्टेबल गोकुल टम्टा, कांस्टेबल विरेन्द्र व एसटीएफ टीम में एसआई के. जी. मठपाल, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल गुणवन्त, कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल जगपाल व थाना गदरपुर से एसआई ओमप्रकाश शामिल रहे।