देहरादून उधमसिंह नगर के सितारगंज में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के प्रयास मामले में एसआईटी का गठन ही हुआ था की अब जिले में खनन मामले में काशीपुर क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी करने पहुंची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस टीम को बंधक बना लिया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में कनिष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। उनके समर्थन में जसपुर विधायक आदेश चौहान भी धरने पर बैठ गए हैंखनन के एक मामले में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने से एक पुलिस टीम दबिश देने काशीपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव गई थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। मामला बढ़ा तो दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी, जिसमें कनिष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। आपको बताते चले की सौरभ बहुगुणा मामले में भी इंटेलिजेंस फेल रहा खुद मंत्री के शुभ चिंतक के चलते ही उनकी जान बची है और खुद मंत्री ने डिटेल पुलिस को दी तब जाकर आरोपी पकड़े जा सके