उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में लूट के दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल।

ख़बर शेयर करें

देर रात उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में लूट के दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल।

इनपर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और चोरी के कई मुकदमे।

लूट में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को अपराध मुक्त तथा भय मुक्त करने हेतु उधमसिंहनगर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है ।

दिनांक 09 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना नानकमत्ता में एक तहरीर दी जिसमें उसके द्वारा अज्ञात 03 लोगों द्वारा घर में घुसकर हथियारों के बल पर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले जाने के संबंध में सूचना दी।

थाने में अपराध पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।

आज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को करने वाले व्यक्ति आज पुनः उसी क्षेत्र में अपने साथी से अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा सूचना पर चेकिंग की गई तो पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर 02 सवार आते दिखे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की गई।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया जिसमें अली जमा और जुबेर दोनों के पैरों में गोली लगी हैं। उन दोनों के कब्जे से लूट की घटना से संबंधित ज्वेलरी और 02 अवैध तमंचे और कई कारतूस बरामद हुए हैं।

पूछताछ में घटना में शामिल कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।