देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया अशोक कुमार की दून जिले में समीक्षा बैठक बेहद सीमित व सटीक रही । डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक की शुरुआत कर्मचारियों की समस्या व उनके ट्रांसफर जैसे विषयों से करते हुये पुलिसकर्मियों को पुलिस के मूल काम की याद दिलाई। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पैसा अंतिम लक्ष्य नही होना चाहिये। जिस पेशे में हम है उसमें पीडित की संतुष्टि उसकी मदद ही हमारी अंतिम संतुष्टि होनी चाहिये।
करीब 30 मिनट के सम्मेलन में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अपना बेस्ट आउटपुट सभी कर्मियों को देना है। जैसा कि उन्होने चार्ज लेते समय वीडियो संदेश के माध्यम से भी कहा था। डीजीपी ने पुलिस की सुख सुविधाओं में और सुधार के साथ ही पुलिस के मार्डन स्कूलों को और बेहतर के लिये हर संभव प्रयास करने की बात पुलिस लाइन में आयोजित सम्मेलन में कही है। पत्रकारो से बातचीत में अशोक कुमार ने कहा है कि दिसंबर माह में राज्य के प्रत्येक जिले वाहिनी की समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिये जायेंगें ताकि और बेहतर पुलिसिंग हो। बैठक में आईजी एपी अंशुमन,आईजी गढवाल अभिनव कुमार,डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी समेत दून जिले के समस्त राजपात्रित अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे।