पौड़ी/देवप्रयाग:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण भूस्खलन होने से बार-बार मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. वहीं पहाड़ दरकने से लोगों की जान पर खतरा भी मंडरा रहा है. इसी तरह टिहरी जिले के देवप्रयाग में पहाड़ से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन का भयावह वीडियो भी सामने आया है.
संगम नगरी देवप्रयाग में सोमवार को भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन हुआ. संगम क्षेत्र से सटे पौड़ी बाह बाजार में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए. वहीं पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से दो मकानों को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.