एक करोड़ रिश्वत प्रकरण में दो और गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें
दिल्ली से आई सीबीआई जांच टीम का वाहन

देहरादून एक करोड़ रूपए रिश्वत के आरोप में चकराता निवासी महेंद्र चौहान की अरेस्टिंग के बाद दून में अभी भी सीबीआई की सर्च जारी है।सूत्रों की माने तो सीबीआई को दून में कुछ कागज़ात व अन्य सामग्री मिलने की उम्मीद है।रेलवे में ये रिश्वत का ये अभी तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।

देर रात तक जारी सीबीआई की सर्च कारवाई


 सीबीआई ने रेलवे के उप मुख्य इंजीनियर हेमचंद बोरा, सहायक कार्यकारी अभियंता लक्ष्मीकांत वर्मा और कंपनी के निदेशक पवन बैद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। महेंद्र चौहान को असम के मालीगांव स्थित एनएफआर मुख्यालय से जबकि दो अन्य भूपेंद्र रावत और इंद्र सिंह को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करते हैं।