एमडीडीए के दो गार्ड की भी भूमिका रही अहम गैंगरेप मामले में आरोपी भगाने की थी फिराक में

ख़बर शेयर करें

देहरादून आईएसबीटी में पंजाब की एक किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ इस मामले में आईएसबीटी बस अड्डा जिसका संचालन एमडीडीए करता है के दो गार्ड सतीश और गिरधारी की भी भूमिका अहम रही है ये अगर समय से आरोपियों को नाबालिग के संग संदिग्ध हालात में वापस बस में बैठाकर भेजने के प्रयास को न रोकते तो घटना का पता चलना और युवती को बरामद करना मुश्किल था आरोपी कुछ पैसे भी पीड़िता को देकर शांत कराना चाहते थे। आपको बताते चले की पहले आईएसबीटी का संचालन रमकी कंपनी करती थी जिसे बाद में एमडीडीए ने अपने हाथ लेकर संचालन शुरू कर दिया है

देहरादून आईएसबीटी पर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बस के कर्मचारी किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आये थे। इसी बस में पांच लाेगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 

आरोपी दो बस ड्राइवर, एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाई कर्मचरी को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है।