स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम की दो अहम पहल,

ख़बर शेयर करें

स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम की दो अहम पहल, बेसलाइन सर्वे और सिटीजन फोरम के साथ कार्य योजना पर बैठक

देहरादून, 21 अगस्त।
स्वच्छ और हरित दून के निर्माण की दिशा में नगर निगम देहरादून द्वारा दो महत्वपूर्ण पहलें की गई हैं। एक ओर जहां आज सिटीजन फोरम के सदस्यों के साथ नगर आयुक्त नमामी बंसल की औपचारिक बैठक आयोजित की गई, वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त ने डालनवाला वार्ड में बेसलाइन सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण भी किया।

सिटीजन फोरम के साथ बैठक, नागरिक सहभागिता पर ज़ोर

नगर निगम में आयोजित बैठक के दौरान सिटीजन फोरम की सदस्य रिंकू द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कलेक्शन से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों को सामने रखा गया। नगर आयुक्त ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

बैठक में स्वच्छता क्षेत्र में मौजूद अवसरों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने कहा –
“स्वच्छ देहरादून बनाने में नागरिकों की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। नगर निगम हर स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने हेतु कार्य कर रहा है। समाज के सभी वर्गों का सहयोग हमें इस दिशा में और मजबूती देगा।”

बैठक में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षकगण एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

डालनवाला वार्ड में सर्वे का निरीक्षण

दूसरी ओर, नगर निगम द्वारा सभी 100 वार्डों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित बेसलाइन सर्वे का कार्य 100 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को सौंपा गया है। इसी के अंतर्गत नगर आयुक्त नमामी बंसल ने डालनवाला वार्ड में औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने SHG सदस्यों से बातचीत कर सर्वेक्षण की अद्यतन स्थिति जानी और निर्देश दिया कि सर्वे कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

सटीक आंकड़ों से होगी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति

नगर निगम का उद्देश्य है कि सभी वार्डों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं को तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। इसी दृष्टिकोण से यह बेसलाइन सर्वे कराया जा रहा है।

जन अपील

नगर निगम देहरादून ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्रयासों में सक्रिय सहयोग करें ताकि स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर देहरादून का सपना साकार हो सके।