देहरादून मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दूरदर्शी सोच व जनहित के निर्णय के तहत एक बड़ा फैसला हुआ है। प्रदेश में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के बैडों की उपलब्धता की समस्या के समाधान के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है covid19.uk.gov.in जिसकी सुविधा से आम व्यक्ति भी चिकित्सालयों में कोविड-19 बैडों की उपलब्धता को देख सकते है । साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरो से लेकर सीएमओ की रेमडिसिवर इंजेक्शन पर जारी मनमानी स्थिति को खत्म करते हुए। प्रतिदिन अस्पताल वार इसकी उपलब्धता की जानकारी जनहित में जारी करने के निर्देश।
• इसी पोर्टल पर सभी जनपदों में कोविड- 19 सैम्पल कलैक्शन सेंटरों की जानकारी भी उपलब्ध है।
• गत 03 दिन पूर्व प्रदेश में Dedicated COVID-19 Health Centres (DCHC) की कुल संख्या 28 थी जिनकी संख्या बढ़ा कर 52 कर दी गई है ( ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 849, आई०सी०यू० बेड 219, वेंटिलेटर 44 )
> जनपद उधम सिंह नगर में 10 DCHC (गौतम हॉस्पीटल, देवभूमि हॉस्पीटल, एस०एच०मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल, सिद्धि विनायक हॉस्पीटल, गहटोरी हॉस्पीटल, के०वी०आर० हॉस्पीटल, राजगम्बर संजिवनी हॉस्पीटल, मंदीप मेट्रो सिटी हॉस्पीटल, डा० अरविन्द शर्मा प्रकाश हॉस्पीटल, डा० मयंक अग्रवाल श्री कृष्णा हॉस्पीटल स्पार्श हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 342, आई०सी०यू० बेड 97, वेंटिलेटर 26 )
जनपद देहरादून में 09 DCHC (सुभारती हॉस्पीटल, कालिन्दी हॉस्पीटील, लेमन हॉस्पीटल, उत्तरांचल हॉस्पीटल, शैड हॉस्पीटल, प्रसाद हॉस्पीटल, ओ०एन०जी०सी० हॉस्पीटल, पारस दून हॉस्पीटल, आरोग्यधाम हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 404, आई०सी०यू० बेड 77, वेंटिलेटर-)
जनपद नैनीताल में 03 DCHC (बॉम्बे हॉस्पीटल, सिद्धि विनायक हॉस्पीटल, शुभ हॉस्पीटल ) बढाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 43, आई०सी०यू० बेड 21, वेंटिलेटर 07)
जनपद पौड़ी में 02 DCHC (डिस्ट्रीक हॉस्पीटल, माता कामाख्या मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल ) बढ़ाये गये हैं। (ऑक्सीजन सर्पोटड बेड 60, आई०सी०यू० बेड 24, वेंटिलेटर 11 )
• रेमडेसिवीर के 3200 से अधिक इंजेक्शन राज्य को प्राप्त हो गये हैं जिन्हें चिकित्सालयों की मांग के अनुसार
वितरित कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दर निर्धारित कर दी गयी है जो कि Cost per vial Rs. 2464 incl tax. इससे अधिक दर पर बिक्री किये जाने पर सख्त कारवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।