त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत मकान में आग लगने की घटना में राहत और बचाव कार्य रात भर जारी रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं देर रात्रि में त्यूणी में पहुंचकर अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य कराया गया। राहत व बचाव कार्य के दौरान मकान के मलबे में से दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया। अन्य बच्चों की तलाश हेतु राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी दून भी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने रात्रि में घटनास्थल पर पहुँची है।
मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल 2023 को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई। मृतकों में अधिरा, पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला धारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। समृधि पुत्री जयलाल, उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश। सोनम पुत्री त्रिलोक, उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून। घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एस०डी०आर०एफ० टीम मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गयी । स्थानीय ग्रामीणों / निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया।