देहरादून डालनवाला थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पंहुचाने ेसे संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर डालनवाला पर नशे में धुत्त होकर ड्यूटी करने का आरोप पूर्व विधायक चैंपियन ने लगाया था। सूत्रों की मानें तो एसएसपी दून दलीप कुंवर की सख्ती के चलते ही ये मुकदमा दर्ज हो सका है।
आपको बताते चलें कि मंगलवार देर रात पूर्व विधायक चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप मसूरी की ओर से लौट रहे थे। यहाँ दिलाराम चौक के निकट डालनवाला थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। वाहन रोके जाने के दौरान ही विवाद की स्थिति पैदा हुई थी। इस पर चैंपियन के पुत्र दिव्य ने पिता को मौके पर बुला लिया । चैंपियन पुलिस पर नशे में डयूटी करने का आरोप लगाते हुये मेडिकल जांच की मांग करने लगे थे। हलांकि मामले में भूमिका गनर की भी सवालो में है जो जो कि पूर्व विधायक के सामने अपने इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर से ऐेंठ में बात कर रहा था इस बात की भी जांच की जरूरत है कि क्या पुूर्व विधायक चैंपियन के पुत्र भी गनर साथ लेकर चल रहे है यदि ऐसा है तो ये किस आदेश के तहत किया गया है।