एसडीआरएफ मुख्यालय में हुआ वृक्षारोपण एसपी श्वेता चौबे भी रही मौजूद।

ख़बर शेयर करें

हरेला पर्व के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में किया गया वृक्षारोपण।

उत्तराखंड प्राचीनकाल से अपनी परम्पराओं द्वारा प्रकृति प्रेम और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रकृति की रक्षा की सद्भावना को दर्शाता आया है। इसीलिये उत्तराखंड को देवभूमि और प्रकृति प्रदेश भी कहते हैं। प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला प्रत्येक वर्ष कर्क संक्रांति श्रावण मास के पहले दिन मनाया जाता है। 

उत्तराखंड आपदा के प्रति अति संवेदनशील राज्य है, जहाँ आपदाओं के घटित होने की संभावनायें अधिक रहती हैं, इसके लिए प्रकृति संवर्धन व संरक्षण किया जाना नितांत आवश्यक है।

आज दिनाँक 17 जुलाई 2024 को SDRF वाहिनी मुख्यालय में श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के नेतृत्व में हरेला पर्व को उत्साह व उल्लासपूर्वक मनाते हुए SDRF अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा वाहिनी परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत SDRF वाहिनी में अमरूद, आँवला, जामुन, अशोक, आम, नीम, रुद्राक्ष इत्यादि छायादार व फलदार वृक्षो को रोपित किया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्री श्यामदत्त नौटियाल, सहायक सेनानायक, इंस्पेक्टर श्री राजीव रावत, सब इंस्पेक्टर श्री जयपाल राणा इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी वाहिनी परिसर में उपस्थित रहे।