अवैध वाहन विक्रय पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शोरूम सीज, कई वाहन जब्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून: अवैध वाहन विक्रय पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शोरूम सीज, कई वाहन जब्त

देहरादून
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), देहरादून के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के नेतृत्व में गठित टीम ने कॉवली रोड स्थित मैसर्स महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज और मैसर्स आर.आर. मोटर्स के शोरूमों पर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दोनों शोरूम नियमों के विरुद्ध वाहनों की बिक्री कर रहे थे। इस पर विभाग ने कठोर रुख अपनाते हुए दोनों शोरूमों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। साथ ही, परिसर में खड़े कई वाहनों का चालान भी किया गया।

इसके अतिरिक्त, रिस्पना पुल के समीप बिना परमिट शर्तों के अनुरूप संचालन कर रहे चार मैजिक वाहनों को सीज किया गया। वहीं छह ई-रिक्शा चालकों पर 2019 से टैक्स जमा न करने के चलते चालान की कार्रवाई की गई।

इस पूरी कार्यवाही में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री चक्रपाणि मिश्र, परिवहन कर अधिकारी श्री जीतेन्द्र बहादुर चन्द, श्रीमती प्रज्ञा पंत, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद चमोली, एवं श्री कमल कंडवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की नियमविरुद्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।