देहरादून। उत्तराखंड में शासन ने 51 पीसीएस अफसरों और हाल ही में पीसीएस से आईएएस बने नवनीत पांडेय को डीएम चंपावत में तैनाती के आदेश दिए हैं। ट्रांसफर हुए कई अफसरों को गढ़वाल से कुमाऊं और मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ भेजा है। हाल ही में देहरादून से हटाए गए एडीएम एसके बरनवाल को राजस्व परिषद से एडीएम पिथौरागढ़ भेजा है। इसके अलावा विकासनगर से एसडीएम सौरभ असवाल को चंपावत और बागेश्वर से हरगिरि को देहरादून भेजा है। हल्द्वानी से मनीष सिंह एक बार फिर हरिद्वार आए है। जबकि एडीएम प्रशासन देहरादून के पद पर किसी को नही भेजा गया है।माना जा रहा है की इस पद पर सिंगल ऑर्डर अलग से होगा