
पुलिस महानिरीक्षक महोदया, कुमायूँ परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल द्वारा आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत कैची धाम में पुलिस व्यवस्था /यातायात व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात ,डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक भवाली , श्री प्रमोद साह, निरीक्षक श्री वेद प्रकाश भट्ट व प्रभारी निरीक्षक भवाली श्री उमेश मलिक सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद रहे । मौजूद अधिकारी /कर्मचारी गणों को आई0जी0 महोदया द्वारा बेहतर आगामी पर्यटन सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश निर्गत किय
प्रार्थमिकता- इस मौके पर आई0जी0 कुमायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के प्रशासनिक विभागो/ हित धारकों सें समन्यव स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाया जायेगा तथा यातायात व्यस्था की म़ॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी/ड्रोन से नजर रखी जायेगी, निगरानी हेतु कंट्रोल रुप में सिस्टम स्थापित किये जायेगे जिससे उच्चाधिकारी वहाँ के ट्रैफिक को मिनट टू मिनट मॉनिटर कर सकेंगे । इस अवसर पर कैंची धाम के प्रबन्धन अधिकारियों से वार्ता करके उनके विचार व सुझाव भी लिये गये ।