देहरादून: त्योहारी सीजन में बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, अतिक्रमण और अव्यवस्था से जनता परेशान

देहरादून। त्योहारी सीजन के चलते राजधानी के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कोतवाली और कैंट थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले घने बाजारों—पलटन बाजार, हनुमान चौक, छोटी मंडी और पीपल मंडी—में जाम की स्थिति बेकाबू हो चुकी है।

अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से बढ़ी समस्या
नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। बाजारों में सड़कों पर दुकानें लगने और अनियंत्रित वाहनों की आवाजाही के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
कमर्शियल वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही
सुबह से देर रात तक बाजारों में भारी संख्या में कमर्शियल वाहन बेरोकटोक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। प्रशासन द्वारा इनके प्रवेश पर रोक के कोई प्रभावी उपाय नहीं किए गए हैं।
पुलिस बल नदारद, आम जनता परेशान
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की अनुपस्थिति साफ नजर आ रही है। लोगों को उम्मीद थी कि ट्रैफिक पुलिस त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात होगी, लेकिन बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं दिख रहे।
जनता असहाय, प्रशासन से राहत की मांग
स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक नियंत्रण करने और बाजारों में सुचारू यातायात के लिए उचित प्रबंधन की सख्त जरूरत है। यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।
प्रशासन कब उठाएगा कदम?
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। बिना ठोस कदम उठाए देहरादून के बाजारों की अव्यवस्था पर काबू पाना मुश्किल होगा।