राज्य के यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात निदेशालय द्वारा पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है
यातायात निदेशालय से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से देहरादून/हरिद्वार/नैनीताल/ऊधमसिहंनगर/पौड़ी गढ़वाल/टिहरी गढ़वाल को यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निम्न निर्देश दिये गये ।
· आने वाले त्यौहार क्रिसमस एवं New Year का यातायात व्यवस्था/प्रवर्तन/पार्किंग का माइक्रो ट्रैफिक प्लॉन तैयार कर लिया जाए। इसके साथ ही मसूरी जाने वाले यात्रियों के लिए कुठालगेट के पास पम्पलेट/पर्चा बांटकर अनुरोध किया जाए कि कृपया लेन व्यवस्था का पालन किया जाए । मसूरी रुट पर प्रत्येक 1 किमी0 पर एक आरक्षी एवं 5 किमी0 पर एक उपनिरीक्षक को मय वाहन के नियुक्त किया जाए। पार्किंगों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाए और अस्थायी पार्किंगों को विकसित कर लिया जाए । कोविड को ध्यान में रखते हुए एल्कोमीटर से होने वाली चैकिंग में प्रयोग होने वाली स्ट्रीप को सिर्फ एक बार ही प्रयोग किया जाए ।· चालानी कार्यवाही में ई-चालान को शत प्रतिशत उपयोग किया जाए इसके साथ ही इसमें अधिक से अधिक भुगतान कार्ड का माध्यम से करवाया जाए।· सड़क दुर्घटनाओं में दुर्घटनास्थल पर i-RAD में डाटा को फीड करवाया जाए।
· यातायात निदेशालय द्वारा बनवाये गये एप Uttarakhand Traffic Eyes App को आमजनता के मध्य प्रचारित प्रसारित किया जाए।· ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाने हेतु अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए इनके सुधार हेतु प्रयास किये जाए।· दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में “A” श्रेणी वाले क्षेत्रों का पहले सुधार करवाया जाए और भौतिक निरीक्षण करते हुए सुधारीकरण की स्थिति का पता लगाया जाए ।· Good Samaritan Scheme को आमजनों में प्रचारित प्रसारित करवाया जाए साथ ही पालन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाए।· हाईवे ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहनों का प्रवर्तन की कार्यवाही में उचित प्रयोग किया जाए।उक्त आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में श्री अक्षय प्रह्लाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून,श्री हिमाशुं वर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात ऊधमसिंहनगर, श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नैनीताल, श्रीमती मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पौड़ी गढ़वाल, श्री मनोज कुमार कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, हरिद्वार एवं सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी पुलिस उपाधीक्षक यातायात टिहरी गढ़वाल मौजूद रहें।