आप सभी साथियों से निवेदन है कि जिस प्रकार गत कई दिनों से एक पार्टी विशेष के एक वर्ग द्वारा पहले रजवाड़ा होटल और उसके बाद पिरामिड होटल के व्यापारियों का बार-बार उत्पीड़न किया जा रहा है और व्यापारियों को धमकाया जा रहा है के विरोध में श्रीमान एसएसपी महोदय के कार्यालय पर 11:30 बजे प्रातः एक धरना प्रदर्शन रखा गया है ।
आप सभी व्यापारी साथियों से निवेदन है कि सभी साथी एसएसपी ऑफिस पर 11:30 बजे प्रातः एकत्रित होंगे और उनसे व्यापारियों के लिए न्याय की मांग करेंगे ।
हम सबको व्यापार करना है, हमारे लिए उत्तराखंड भूमि हमारा देवस्थान है , हमारा ग्रह स्थान है और हम यहीं पर जन्मे है और पले बड़े हैं और हम उत्तराखंडी हैं । यदि कुछ लोगों द्वारा यहां पर व्यापार करना आसुरक्षित बना दिया जाएगा तो कैसे काम चलेगा कैसे यह प्रदेश आगे बढ़ेगा और कैसे इस प्रदेश की कानून व्यवस्था कायम रह पाएगी ।
जैसा कि कुछ लोग व्यापारियों को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोग व्यापारियों पर हाथ डालने का प्रयास न करें और ना ही व्यापारियों को कमजोर समझें ।
इसलिए ऐसी प्रवृति के लोग जोकि उत्तराखण्ड की शान्त वादियों का माहौल खराब कर रहे हैं उनके के विरोध में प्रातः 11:30 बजे एसपी कार्यालय में एकत्रित हों और ऐसे प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस कार्रवाई की मांग जोरदार तरीके से रखें ताकि उत्तराखंड का व्यापारी उत्तराखंड में सुरक्षित व्यापार कर पाए ।