उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है,वही रामनगर के तराई पश्चिमी वन विभाग में फांटो जोन जंगल सफारी घूमने गए पर्यटकों को भी इस बारिश में फंसना पड़ा बारिश के कारण जंगल में पानी भरने लगा जिसके कारण कई गाड़िया सड़क पर ही फस गई जिनको बाद बारिश कम होने पर वापस बुलाया गया अब भारी बारिश को देखते हुए ,
को 1 जुलाई से बंद करने का फैसला लिया है यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टि गत लिया गया है साथ ही भारी बारिश से जंगल से जाने वाली तमाम सड़के खराब हो चुकी है इस दौरान उन सड़कों को भी ठीक कर लिया जाएगा फिलहाल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पर्यटकों की गाड़ियां जंगल में फंसी हुई है,
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हो रही है उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में इस दौरान बारिश हो रही है नैनीताल जिले में बारिश कल से हो रही है इस कारण जंगलों में भी नदी नालों में भी पानी बढ़ने लगा है जंगल सफारी पर गए कुछ पर्यटक फांटो जॉन में फंस गए जिन्हें बाद में मुश्किल तमाम बाहर लाया गया अब इस जॉन को वन विभाग बंद करने जा रहा है, क्योंकि बारिश के चलते इस प्रकार की घटनाएं आगे भी हो सकती है इसके दृष्टिगत इस जॉन को फिलहाल अग्रिम आदेशों तक बंद किया जा रहा है|