उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला सत्र बढ़ने जा रहा है. यह तीसरा मौका होगा, जब शासन राज्य में तबादला सत्र का समय बढ़ाने जा रहा है. इस बार मानसून को देखते हुए सत्र को एक महीना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल तबादला सत्र एक महीने बढ़ाने की चर्चा है.
प्रदेश में 31 जुलाई यानी आज तबादला सत्र का आखिरी दिन है, जबकि अभी कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर ट्रांसफर होने बाकी हैं. ऐसे में राज्य में तबादला सत्र बढ़ाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में तबादला सत्र बढ़ाए जाने के लिए फाइल भेजी गई है, सीएम का अनुमोदन होने के साथ ही राज्य में तबादला सत्र अगले एक माह के लिए बढ़ जाएगा.
आचार संहिता की वजह से समय पर नहीं हुए कर्मचारियों के तबादले: राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत राज्य भर के कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण की समय सीमा तय की गई है. खास बात यह है कि इस बार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी. ऐसे में कर्मचारियों के तबादले समय पर नहीं हो पाए थे. इसी को देखते हुए शासन ने स्थानांतरण की समय सीमा को आगे बढ़ाते हुए 10 जुलाई तक किया था. दरअसल, राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत 10 जून तक ही स्थानांतरण किए जा सकते हैं. शासन ने इसमें छूट देते हुए एक महीने का समय विभागों को स्थानांतरण के लिए दिया था.
इसके बाद दूसरी बार स्थानांतरण के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दी गई थी, जबकि अब मानसून और आपदा को देखते हुए एक महीना और बढ़ाने पर निर्णय होने जा रहा है. इसके लिए शासन में फाइल भेजा जा चुकी है और अब बस मुख्यमंत्री का अनुमोदन होना बाकी रह गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर आदेश जारी कर दिया जाएगा.