विदेशी पर्यटकों व अन्य लोगों को स्मेक बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को किया गया गिरफ़्तार
टिहरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य स्मैक लेकर ऋषिकेश मुनिकिरेती क्षेत्र में आया है जो कुछ पर्यटकों व अन्य लोगों को ऊँची क़ीमत पर स्मैक बेच रहा है
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक दिनेश नाम के ब्यक्ति से जो कि सिकर राजस्थान में रहता है से लेकर आया था जिसमें से उसने काफ़ी स्मैक पर्यटकों को बेच दिया था और कुछ आज बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया। उसके द्वारा बताया गया कि वह यहां पर एक डेढ़ महीने पहले भी आया था और माल बेचकर चला गया था जिसमें उसे अच्छा फायदा हुआ था , क्योंकि यहां पर टूरिस्ट प्लेस है और विदेशी लोग और पर्यटक इसके अच्छे दाम दे देते है। अभियुक्त से बरामद अवैध मादक पदार्थ वह कहाँ से लाया है उसकी भी जांच की जा रही है और शीघ्र ही उन नशा तस्करों के खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
5.30 ग्राम स्मैक जिसकी अंतर्रष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित क़ीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपए है।