*विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर SSP टिहरी ने कार्मिकों को ब्रीफिंग के माध्यम से दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना के तहत दिनांक 10.03.2022 को अन्य जनपदों की भांति जनपद टिहरी गढ़वाल की 06 विधानसभा क्षेत्रों की I.T.I भवन, नई टिहरी में मतगणना होनी है। मतगणना को लेकर आज दिनांक 09.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों की फायर सर्विस नई टिहरी के प्रांगण में ब्रीफिंग लेते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पारित किए गए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया ब्रीफ, मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना ड्यूटी में पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बलों की ब्रीफिग ली गयी। जिसमें महोदया द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए आपस में उचित सामंजस्य के साथ ड्यूटी करने, मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने व ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सावधानियां बरतने, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को भली-भांति चेक करने व मतगणना स्थल व उसके आप-पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
01- सुरक्षा की दृष्टि से बनाये गये तीनों कार्डन में आने-जाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जायेगी। उन्ही व्यक्तियों को अन्दर आने दिया जाये जिनको *जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा विधिवत पहचान पत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
02- मतगणना कक्ष में केवल निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना में लगे लोक सेवक, प्रत्याशी तथा उनके एजेंट ही प्रवेश करेंगे व किसी को भी ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नही।
03- प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई०कार्ड० चैक करेंगे।
04- मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप व अन्य ऑडियो व विडियो रिकॉर्ड करने वाले इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
05- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को भी नही है तथा मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।
06- ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले। मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना करने दें।
07- ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण यातायात पार्किंग, आवागमन, चैकिंग व कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे ।
मतगणना हेतु नियुक्त सुरक्षाबल बल-
पुलिस उपाधीक्षक- 03
निरीक्षक- 06
उप निरीक्षक- 43
हेड कॉन्स्टेबल- 40
कॉन्स्टेबल- 139
महिला कांस्टेबल-23
यातायात पुलिस- 11
फायर यूनिट- 07
पीएसी- 02 प्लाटून 1-1/2 सेक्शन
सीएपीएफ- 02 प्लाटून