देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ET Government Global Smart Cities
Forum 2020 में तीन श्रेणीयों में अवॉर्ड जीता ।
दिनांक 24 नवम्बर 2020
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ई0टी0 गवर्मेन्ट ग्लोबल स्मार्ट सिटीस फोरम 2020 के अन्तर्गत 3 श्रेणीयों में आवाॅर्ड जीता है । तीनों श्रेणीयां निम्नवत्त है-
बेस्ट स्मार्ट टांस्पोर्टेशन एण्ड मोबिलिटी सल्यूशन ऑफ द इयर (इलेक्ट्रीक बस प्रोजेक्ट),
बेस्ट पब्लिक-प्राईवेट पार्टनर शिप इनिशेटिव ऑफ द इयर (स्काडा प्रोजेक्ट में),
इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी।
बेस्ट स्मार्ट टांस्पोर्टेशन एण्ड मोबिलिटी सल्यूशन ऑफ द इयर के अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रीक बस का प्रपोजल सबमिट किया गया था।
इलेक्ट्रीक बस परियोजनाः-
निर्माण ईकाई – ई0भी0ई0वाई0 (यू0के0एस0) प्राईवेट लिमिटेड
अनुबन्ध – रु 66.678 करोड़
इलेक्ट्रीक बस परियोजना के अन्र्तगत शहर में 30 इलेक्ट्रीक बस जी0सी0सी0 मोड पर चलायी जाएगीं। इलेक्ट्रिक बस परियोजना में कार्य आरंभ कर दिया गया है एवं अगले सप्ताह तक एक प्रटो बस देहरादून आ जाएगी।
बेस्ट पब्लिक-प्राईवेट पार्टनर शिप इनिशेटिव आफ द इयर के अन्तर्गत स्काडा परियोजना का प्रपोजल सबमिट किया गया था।
पेयजल स्काडा परियोजनाः-
कार्य का नाम – वाॅटर सप्लाई स्काडा कार्य
निर्माण ईकाई – जी0सी0के0सी प्रोजेक्ट एण्ड वर्क प्राईवेट लिमिटेड
अनुबन्ध – रु 25.06 करोड़
देहरदून शहर के जलसंस्थान द्वारा अनुरक्षित किये जा रहे 206 नलकूप एवं 06 पंपिग स्टेशन को पूरी तरह स्वचालित बनाने, लगभग 70 उच्च जलाशयों से स्वचालित आपूर्ति तथा स्काडा के माध्यम से कन्ट्रोल रूम में संचालित करने की इस परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। प्रथम में नलकूपों पर डैफ्थ सैसंर, फ्लो मीटर तथा एनर्जी मीटर लगाने का कार्य किया जायेगा। दूसरे चरण में एनर्जी ऐफिशियेन्ट पम्प व मोटर लगाये जायेंगे जिससे विद्युत व्यय में उल्लेखनीय बचत होगी।
इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था।
इसके अन्तर्गत डी0आई0सी0सी0सी0, पेयजल स्काडा, इलेक्ट्रीक बस, चाईल्ड फ्रेन्डली मोबिलिटी (CITIIS) सिटी सर्विलेन्स देहरादून कोविड ट्रेकर, ई-हेल्थ आदि परियोजनाए सम्मिलित हैैै।
28 नवम्बर 2020 को ई0टी0 गवर्नमेन्ट ग्लोबल के द्वारा एक ऑनलाईन आवाॅर्ड सेरेमनी की जाएगी जिसमें उपरोक्त आवाॅर्ड दिये जाएगे।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है। मुझे यह बताते हुए हर्श हो रहा है कि देहरादून स्मार्ट सिटी ने अपने कार्यों के आधार पर कई प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार भी अर्जित किए हैं। पुरस्कारों से आपके कार्यों को पहचान मिलती है तथा टीम में मनोबल में भी वृद्धि होती है।