उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात किए गए तीन IAS अधिकारी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात किए गए तीन IAS अधिकारी

देहरादून, 5 अगस्त 2025:
उत्तराखंड शासन ने जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को हुई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत व बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तीन IAS अधिकारियों की तत्काल तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

शासन की ओर से जारी आदेशानुसार निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी में तैनात किया गया है—

  1. अभिषेक रूहेला (IAS-2015)
  2. मेहरबान सिंह बिष्ट (IAS-2016)
  3. गौरव कुमार (IAS-2017)

इन तीनों अधिकारियों को आपदा-नियंत्रण, राहत कार्यों की निगरानी एवं समन्वय के लिए निर्देशित किया गया है। वे आपसी तालमेल से उत्तरकाशी जिले में कार्य करेंगे और राज्य सरकार को नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह निर्णय राज्य के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पंवारवाल द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के तहत लिया गया है।

इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग समेत संबंधित सभी उच्च अधिकारियों को भेजी गई है ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए और पीड़ितों को शीघ्र सहायता मिल सके।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं।