भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को फोन पर जान से मारने की धमकी, एसएसपी देहरादून से की शिकायत

ख़बर शेयर करें

राज्य भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को फोन पर जान से मारने की धमकी, एसएसपी देहरादून से की शिकायत
देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में महेंद्र भट्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को लिखित शिकायत भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र में महेंद्र भट्ट ने बताया है कि 28 दिसंबर 2025 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर (9226037833) से उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल कर गाली-गलौज की गई और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि कई बार समझाने के बावजूद कॉल करने वाला व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा।
महेंद्र भट्ट ने आशंका जताई है कि यह पूरी घटना किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हो सकती है। कॉल करने वाले व्यक्ति के मौखिक दुर्व्यवहार से यह भी प्रतीत होता है कि वह अत्यधिक उग्र स्वभाव का है, जिससे न केवल उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है बल्कि उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिस तरह से अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया गया, उससे यह संदेह गहराता है कि किसी राजनीतिक प्रतिद्वंदी द्वारा किसी व्यक्ति को उकसाकर इस प्रकार की कॉल करवाई गई हो।
महेंद्र भट्ट ने एसएसपी देहरादून से मांग की है कि उक्त मोबाइल नंबर के धारक की शीघ्र पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से जांच कर दोषी तक पहुंचती है।