शराब ठेके में ही बन रही नकली शराब हजारों जीवन दांव पर

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार,नगर निकाय चुनाव के दौरान आबकारी महकमें का बड़ा फैलियर सामने आया है। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर शाहपुर गांव में देसी शराब की दुकान में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। देहरादून से आई आबकारी महकमें की टीम ने इसका खुलासा किया है हालांकि हरिद्वार आबकारी विभाग को दूर-दूर तक इसकी भनक नहीं थी। बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में आमजन की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
देहरादून से आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी देहरादून प्रभा शंकर मिश्रा की अगुवाई में टीम ने सोमवार शाम गांव शाहपुर पहुंचकर देसी शराब की दुकान पर छापा मारा। टीम ने पाया कि भारी मात्रा में देसी नकली शराब तैयार की जा रही थी । मौके से तैयार की गई नकली शराब के पव्वे,हाफ, बोतल,टेट्रा पैक, सिरिंज, फेवीक्विक,ढक्कन बरामद किए है। गौर करने वाली बात यह है कि हरिद्वार आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं हुई ।
देहरादून की टीम की रेट के बाद स्थानीय आपका विभाग के अफसर दौड़कर मौके पर पहुंचे ।आबकारी महकमे द्वारा हरिद्वार में तैनात विवादित और बार बार हरिद्वार में तैनाती पा रहे इंस्पेक्टर की भूमिका भी सवालों में है।, ऐसे में आबकारी विभाग की लचर कार्यशैली के चलते आमजन की जिंदगियां दाव पर लगा सकती थी पूर्व में भी हरिद्वार में शिवगढ़ फूलगढ़ में बनाई गई नकली शराब से कई ग्रामीणों की जान चली गई थी । वहीं दूसरी तरफ झबरेड़ा जहरीली शराब कांड का नाम आते ही आम जानकी रूह कांप उठती है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर हरिद्वार का आबकारी विभाग क्या कर रहा है। एक चर्चित आबकारी निरीक्षक की तैनाती बार-बार एक ही सर्कल में की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी नकली शराब बनाने का गोरख धंधा बदस्तूर जारी है ।ऐसे में सवाल यह है कि आबकारी निरीक्षक को आखिर किसकी शह मिली हुई है जो वह मलाईदार पोस्ट पर जमा हुआ है सवाल ये भी है कि आखिर इस ठेके पर कब से नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा था।