देहरादून कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की सर्वाधिक संख्या से गुजर रही राजधानी दून के आज से कई अहम दफ्तर जनता के लिये बंद हो गये है। जनता को अब अगले आदेशों का इंतजार करना होगा। संक्रमण को रोकने के लिये ये फैसला किया गया है। लोगो को भी चाहिये कि यदि बहुत जरूरी न हो तो घऱ पर ही रहे।
कलेक्ट्रेट ,तहसील राजधानी दून में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के दो कर्मियो में कोरोना संक्रिमण की पुष्टि पाए जाने के बाद सोमवार तक के लिये कलेक्ट्रेट व इससे जुडे आफिस बंद किये गये थे। वहीं आज सोमवार से दफ्तर तो खुलेंगें लेकिन जनता का प्रवेश फिलहाल निषेध रहेगा। लोग आवश्यक कामों के लिये मेल व आपदा कंट्रोल में लगाए गये ड्राप बॉक्स मे अपना पत्र रख सकती है। इसके लिये अलग से आदेश जिलाधिकारी स्तर से जारी होगा।
एमडीडीए,नगर निगम मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में अधिशासी अभियंता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को अगले चार दिनों मंगलवार तक पूर्णता बंद करने का फैसला हुआ था। लिहाजा मंगलवार के बाद ही एमडीडीए दफ्तर आम जनता के लिये खोला जा सकेगा। आज सिर्फ स्टाफ एमडीडीए आयेगा। ड्राप बॉक्स की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर निगम को आज एक दिन के लिये कोरोना संक्रमित मरीज के आने के बाद बंद करने का निर्णय़ लिया गया है।