देहरादून आज की कैबिनेट के अहम निणर्य बंगाली समाज के लोगो के प्रमाणपत्र से पूर्वी पाकिस्तनी शब्द हटा
उतर प्रदेश
डेयरी विकास अधीनस्थ सेवा निमवाली बनेगी
बद्रीनाथ ,केदारनाथ के निर्माण के लिए pmc का गठन प्रोजेक्ट मेंजमनेट कमेटी बनेगी
एक निर्णय बद्रीनाथ के मास्टरप्लान में फेज 1 में 9 सरकारी विभागों के दफ्तर ध्वस्त होंगे
मलिन बस्तियों के पक्ष में निर्णय में अगले 6 वर्ष तक कोई एक्शन ध्वस्तीकरण नही होगा सरकार अध्यादेश लायी थी ये 3 साल से 6 साल बढ़ा
बाजपुर में नर्सिंग कॉलेज में 70 पद मंजूर किये गए है
हिमालयन गढ़वाल विवि के नाम मे परिवर्तन अब महाराजा अग्रसेन के नाम से जाना जाएगा
विवि में पीरियड पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब 25 हज़ार के बजाय 35 हज़ार रुपए मिलेंगे
उत्तराखंड सिचाई में मेट अब समूह ग में लाने का निर्णय हुआ अब ये भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग होगा
कुल 200 मेगावट के usngr में फ्लोटिंग पावर सोलर यूनिट का निर्णय अब वापस लिया गया अब वहां सिर्फ मत्स्य पालन होगा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में समीक्षा संविलियन नियमावली लाने की तैयारी
जोशीमठ में 2.7o mld stp के निर्माण के लिए जमीन ली गई
आबकारी की 25 शराब ठेके जो अभी तक नही उठ सके उन्हें 50 फीसदी कर दिया गया
विधानसभा में रखे जाने वाले विधयकों को मंजूरी
परिवहन निगम ने मांगा 16 करोड़ रुपए 2 करोड़ रुपए इसमे मुफ्त यात्रा का है शामिल
आर्थिक सहायता का दायरा 15 हज़ार से बढकर 48 हज़ार कर दिए गए है।
उत्तराखंड माल व सेवा कर विधेयक संशोधन विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा
हल्द्वानी में कॉमर्शियल कोर्ट बनेगी इसमे एक एडीजी ,रीडर समेत स्टाफ होगा