ट्रेन छूटने से दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन में प्रवेश नही
देहरादून। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं और ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए स्टेशन परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। आपको स्टेशन परिसर के बाहर ही इंतजार करना होगा। रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया गया है।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन परिसर में दाखिल होने की अनुमति न दी जाए। यदि कोई यात्री ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले पहुंच जाता है तो ऐसे यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर ही इंतजार करने को कहा जाए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने जारी किया आदेश
यात्रियों को कोरोना बीमारी से बचाने लेकर यह कदम उठाया गया है।
बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड क ओर से डेढ़ घंटे की समय सीमा निर्धारि की गई थी। ऐसे में जबकि कोरोन संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है रेलवे बोर्ड की ओर से डेढ़ घंटे की अवि बढ़ाकर दो घंटे कर दी गई है। वहीं यात्रि को कोरोना संक्रमण से बचाने के लि कई एहतियाती कदम उठाए गए यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के सा ही उनके हाथों को सैनिटाइज कराया रहा है । स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिये कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक रहने हिदायत दी जा रही है ।