सिडकुल निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में हुए ये अहम निर्णय
1 निदेशक मण्डल ने खुरपिया फार्म (जिला ऊधमसिंहनगर) में अमृतसर कोलकत्ता इन्डस्ट्रियल कॉरिडोर (ए के आई सी) परियोजना के अन्तर्गत भारत सरकार की संस्था के साथ संयुक्त रूप से एकीकृत विनिर्माण केन्द्र (Integrated Manufacturing Cluster) स्थापित करने हेतु शेयर होल्डर एग्रीमेंट एवं स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट जो कि राज्य कैबिनेट द्वारा पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका था, को अपनी और से स्वीकृति प्रदान की साथ ही इस हेतु संयुक्त उपक्रम कंपनी (Joint Venture) के गठन की भी स्वीकृति प्रदान की। इसमें आगामी 5 वर्षों में रू0 50,000 करोड़ का पूंजी निवेश व लगभग 50,000 लोगों को रोजगार दिये जाने की कार्ययोजना धरातल पर उतारी जायेगी।
- इसके अतिरिक्त काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर में एरोमा पार्क में उद्योगों को आवंटित भूमि की दर क निर्धारण के संबंध में भी निदेशक मण्डल में विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से एरोमा उद्योग की प्रोत्साहित करने के लिए भूमि की पूर्व निर्धारित दर रू0 2800 / – प्रतिवर्गमीटर में कमी करते हुवे इस रू0 2500/- प्रतिवर्गमीटर करने का निर्णय लिया। काशीपुर में एरोमा पार्क की स्थापना से जहां राज्य में 1000 युवाओं को रोजगार के प्रत्यक्ष अवसर प्राप्त होंगें वही अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 8000 से 10,000/ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगें। इसी क्रम में राज्य के Forward व Backward Linkages स्थापित करने के लिए अपर मुख्य सचिव, महोदया की अध्यक्षता में एक Steering Committee का गठन किया गया।
- निदेशक मंण्डल द्वारा महिलाओं एवं पूर्व सैनिक आवेदकों को सिडकुल के औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवंटन हेतु निर्धारित दर में 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
- निदेशक मंडल द्वारा आवंटियों / लंबित देयकों से संबंधित प्रमुख मामलों / विवादों के निस्तारण हेतु गठित कमेटी के (Reconcialation Committee) समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये।