सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में हुए ये फैसले

ख़बर शेयर करें

देहरादून से बड़ी खबर: सचिवालय में कैबिनेट बैठक, सीएम धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

देहरादून। सचिवालय में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में हाल ही में आई आपदा की विस्तृत समीक्षा भी की गई। राज्य सरकार जल्द ही आपदा से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा आधिकारिक रूप से केंद्र सरकार को भेजेगी, ताकि राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए आवश्यक सहायता शीघ्र उपलब्ध हो सके।

बताया जा रहा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव और पुनर्निर्माण को गति देने के लिए कई प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा।