शटडाउन लेकर अंडरग्राऊँड केबलिंग का पूरा होना है काम
देहरादून सहस्रधारा रोड बिजली घर से जुड़ी ब 22 कॉलोनियों में एक सितम्बर को तीन घंटे का शटडाउन होगा। इस दौरान बिजली घर में ब्रेकर सर्किट व 33 केवी, 11 केवी लाइन को भूमिगत करने का काम पूरा किया जाएगा।सहस्रधारा रोड बिजली घर से जुड़े इलाकों में पेड़ों की अधिक संख्या के कारण अक्सर बिजली लाइन व पोल पेड़ की चपेट में आ जाते हैं। जिससे खराब मौसम में लगातार ट्रिपिंग, ब्रेकडाउन आते रहते हैं। इससे बचने के लिए यूपीसीएल ने इस इलाके में अपनी लाइनों को भूमिगत करने का काम शुरू किया है। सहस्त्रधारा रोड बिजलीघर से राजपुर रोड चूना भट्टा तक करीब दो किलोमीटर तक के इलाके में 33 व 11 केवी लाइन भूमिगत होनी है। सहस्रधारा रोड बिजली घर की बिजली लाइन हो रही अंडरग्राउंड एक सितंबर से तीन घंटे के लिए लिया जाएगा शटडाउनदिन में 12 बजे से शाम तीन बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इसका असर विजयनगर, कर्जन रोड, एमडीडीए कॉलोनी, शिवालिक अपार्टमेंट, माधोराम क्वार्टर, केवल विहार, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सीमापुरी, प्रगति विहार, मधु विहार, तपोवन एन्क्लेव, शांति विहार, अधोईवाला, ओल्ड सर्वे रोड, ओल्ड डालनवाला, करनपुर, छिब्बर मार्ग, डीएल रोड, नदी रिस्पना, आर्यनगर, ऋषिनगर, वाणी विहार, चूना भट्टा आदि इलाका प्रभावित रहेगा।इसके अनुसार 33 केवी लाइन पर शटडाउन के कारण पूरे बिजलीघर की सप्लाई बंद रहेगी।