बस गिरी अलकनंदा नदी में 18 लोग थे सवार।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरी। इस बस में 18 यात्री थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र में एक भीषण बस दुर्घटना की खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस बस में 18 यात्री सवार थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं।