पटेलनगर में हत्या के बाद दून अस्पताल में हंगामा,लोगो के गम्भीर आरोप।

ख़बर शेयर करें
दून अस्पताल में लोगो को समझाते हुए एसएसपी।

देहरादून पटेलनगर में हुई हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है।परिजनों ने गम्भीर लापरवाही के आरोप पटेलनगर थाना पुलिस पर लगाते हुए दून अस्पताल में हंगामा किया है।

दून अस्पताल में हगामा करते हुए लोग

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत दून अस्पताल पहुंचे एसएसपी के सामने भी परिजनों ने थाना पुलिस पर आरोप लगाए है।एसएसपी ने परिजनों को समझाते हुए आरोपी को अरेस्ट करने व सख्त कारवाई का भरोसा दिया है।

दून अस्पताल में परिजनों व स्थानीय लोगो की भीड़ देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।वही एसपी सिटी सरिता डोबाल ने थाना पुलिस को निर्देश देने के साथ ही टीमें तैयार कर रवाना की है।दून अस्पताल में नाराजगी जता रहे परिजनों ने कहा कि शुरुवात के विवाद व झगड़े को हल्के में पुलिस ने लिया है।